वेबसाइट के जरिए चल रहा था सैक्स रैकेट, 8 महिलायें, 3 पुरुष गिरफ्तार

0
168

देहरादून (महानाद) : पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से अन्तर्राज्यीय स्तर पर चलाये जा रहे सैक्स रेकेट का भंडाफोड़ करते हुए पटेलनगर स्थित एक फ्लैट से देह व्यापार में लिप्त 8 महिलाओं व 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को फ्लैट से भारी मात्रा मे आपत्तिजनक सामग्री, सैक्स रैकेट चलाने में इस्तेमाल किये जा रहे 13 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप व वैगन आर कार बरामद की है।

बता दें कि 13-11-2021, शनिवार को पटेल नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिह चौहान को सूचना मिली कि देहराखास, टीएचडीसी स्थित एक फ्लैट में कुछ व्यक्तियों द्वारा काफी समय से सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। जिस पर डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में एसपी सिटी सरिता डोभाल व एएसपी/सीओ सदर हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाल पटेलनगर देवेन्द्र सिह चौहान ने पुलिस टीम के साथ उक्त फ्लैट पर छापा मारा।

छापे के दौरान पुलिस को देहराखास, टीएचडीसी स्थित एक फ्लैट के एक कमरे में 2 महिला व 2 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया तथा अन्य कमरे में अन्य 6 महिलाएं मौजूद थीं। पूछताछ करने पर फ्लैट मे मौजूद एक व्यक्ति राजीव ने बताया कि उसके द्वारा काफी समय से टीएचडीसी, देहराखास में उक्त फ्लैट किराये पर ले रखा है, जहां उसके द्वारा सैक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। जिसके लिए उसके द्वारा विभिन्न देशों भूटान, बांग्लादेश आदि व विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली आदि से लड़कियां बुलाकर उन्हें देहरादून के विभिन्न पर्यटन स्थलों, होटलों व अन्य राज्यांे मे देह व्यापार के लिए भेजा जाता है। उसके द्वारा ग्राहकों से प्राप्त धनराशि से अपना कमीशन आधा हिस्सा लिया जाता है। ग्राहकों से सम्पर्क करने के लिए उसके द्वारा दून स्कॉट सर्विस के लिंक वेबसाईट ैावाां.बवउ मे अपने नम्बर दे रखे हैं। इसके अतिरिक्त अपने देह व्यापार करने वाले अन्य साथियों के माध्यम से भी उसे ग्राहक मिल जाते है। राजीव ने बताया कि वह ग्राहकों को अपने फ्लैट में व ग्राहको की मांग पर अन्य होटलों, अन्य राज्यों में उचित कीमत मिलने पर लड़कियां सप्लाई करता है।

फ्लैट में मौजूद लड़कियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे सभी अलग-अलग राज्यों से देह व्यापार का कारोबार करने देहरादून आई हुई हैं। उनके द्वारा अपनी आजीविका अर्जित करने व अपने शौक पूरा करने के लिए यह धन्धा किया जा रहा है, जिसके लिए वह ग्राहको से फ्लैट मंे व अलग-अलग होटलों व अन्य राज्यों में आया जाया करती हैं और ग्राहकों से मिलने वाली कीमत का आधा भाग उनके द्वारा ब्रोकर को दिया जाता है। ब्रोकर द्वारा ही उन्हें ग्राहक से मिलाया जाता है व पैसे का लेन देन ब्रोकर ही करता है।

पुलिस ने सभी 11 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा- 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर, गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here