spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

शाबाश : एआरटीओ ने काटा एसडीएम की गाड़ी का 26,500 रुपये का चालान

अमरोहा (महानाद): एआरटीओ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम की गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर मिस होने के कारण 26,500 रुपये का चालान कर दिया।

बता दें कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने एसडीएम की गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर सवाल उठाए थे। जिससे जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही थी। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्य अनिल जग्गा ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर खड़ी एसडीएम की गाड़ी पर गलत नंबर प्लेट होने का मामला उठाया। एसडीएम की गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट में कुछ नंबर गायब थे तथा गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन 2020 में ही खत्म हो चुका था।

अनिल कुमार जग्गा ने बताया कि सरकारी विभागों में वाहन किराए पर लेकर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। उनमें से ज्यादातर वाहन निजी वाहनों के रूप में रजिस्टर्ड हैं। जबकि नियमानुसार उक्त वाहनों का टैक्सी परमिट होना चाहिए तथा इंश्योरेंस और फिटनेस भी होने चाहिए। वहीं इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई है।

अनिल जग्गा कर शिकायत के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में एसडीएम की गाड़ी के कागजों की जांच की। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी का 26,500 रुपये का चालान काट दिया।

वहीं जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles