शाबाश कुंडा पुलिस : एक दिन में ढूंढ ली चोरी की बाइक, चोरी की 3 बाइकों सहित 2 गिरफ्तार

0
1014

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): कुंडा थाना पुलिस ने बाइक चोरी की सूचना मिलने के महज 24 घंटे के भीतर चोरी की बाइक बरामद करली वहीं दो बाइक चोरों को चोरी की 3 बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 22-06-2023 को गणेश साहनी पुत्र पारस साहनी हाल निवासी हरियावाला, थाना कुण्डा, उधम सिंह नगर स्थाई निवासी ग्राम अजगरबा, पोस्ट खैरी, थाना बंजरिया, जिला पूर्वी चम्पारण, बिहार ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 19/06/2023 को सिद्धार्थ पेपर मिल आवासीय कालोनी की चार दिवारी के अन्दर कमरे के बरामदे में खड़ी उसकी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। गणेश की तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में धारा 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा चोरी के वाहनों की बरामरदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में चोरी की बाइक की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 23/06/2023 की प्रातः एसआई नरेन्द्र कुमार, मनोहर चन्द, कां. सुमित पंवार, मनोज बोरा तथा योगेश चौधरी द्वारा कुण्डा, बैलजूड़ी, मिस्सरवाला, मण्डी तिराहे, थाना कुण्डा व थाना ठाकुरद्वारा की सीमा पर काशीपुर मुरादाबाद रोड पर पुलिया के पास में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार 2 व्यक्ति काशीपुर की तरफ से ठाकुरद्वारा की ओर आते दिखाई दिये, जिनको रुकने का इशारा किया लेकिन रुकने के बजाय बाइक मोड़ने का प्रयास करने लगे, जिनको पुलिस टीम द्वारा भागने का मौका दिये बिना पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अमित यादव पुत्र नारायण सिंह हाल निवासी ग्राम बसई, थाना कुण्डा पूर्व निवासी डबल फाटक, नेता कालोनी, थाना मझौला, जिला मुरादाबाद तथा सोनू कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी शेरपु,र थाना काँठ, जिला मुरादाबाद बताया।

अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद बाइक स्प्लेण्डर प्लस के आगे व पीछे नम्बर प्लेट नहीं थीं। मौके पर ई-चालान मशीन से उक्त बाइक को चेसिस नम्बर से चैक किया तो उक्त बाइक थाना कुण्डा में दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित होना पायी गयी। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा उक्त बाइक को दिनांक 19-06-2023 की रात्रि समय लगभग 2-2.30 बजे सिद्धार्थ पेपर मिल के अन्दर आवासीय कालोनी की चार दिवारी के अन्दर कमरे के बरामदे से चोरी करना तथा उक्त के अलावा अलग-अलग स्थानों से 2 अन्य बाइकें चोरी करना व उक्त बाइकों को कुदईयोवाला के पास खण्डहर में छुपाकर रखना बताया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा नशा करते हैं। नशे की पूर्ति हेतु उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में बाइकें चोरी करते हैं

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द, नरेन्द्र कुमार, कां. सुमित पंवार, मनोज बोरा, योगेश चौधरी , गिरीश पाटनी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here