शाबाश जनप्रतिनिधि : आरओबी निर्माण का किया निरीक्षण, 2 महीने में पूरा करने का मिला आश्वासन

0
822

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और उपजिलाधिकारी ने आज रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और एनएच के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर से 2 महीने में पूरा होने का आश्वासन लेकर खुशी-खुशी लौट गये।

आपको बता दें कि बाजपुर रोड पर बन रहे आरओबी की कार्यदाई संस्था के निदेशक दीपक बिल्डर्स के साथ आज विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा और एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने आरओबी निर्माण में हो रही देरी को लेकर पुल का बारीकी से निरीक्षण किया और हो रही देरी को लेकर कार्यदाई संस्था तथा एनएच के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर से वार्ता की जिन्न्होंने आश्वासन दिया कि आरओबी का निर्माण आज से 2 महीने बाद तक हो जायेगा।

Advertisement

निरीक्षण के बाद प्रेेस से बातचीत के दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि 5 साल से ज्यादा समय हो चुका है और अब हम भी बार-बार तारीख लेकर थक चुके हैं। जिस समय इस ओरव ब्रिज को बनाने के लिए टेंडर हुआ था उस समय इसे बनाने के लिए 2 साल का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन इस दौरान कितनी बार मीटिंग ली गई, कितनी बार तारीखें दी गई, इसकी कोई हद और सीमा नहीं है। पिछली मीटिंग में इन्होंने हमें अपना कार्य पूरा करने के लिए 15 जून का वादा किया था।

चीमा ने बताया कि ठेकेदार से काम कराने की जिम्मेदारी एनएच के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की हैै। उन्हें भी आज यहां आना था लेकिन उन्हें जरूरी कार्य से बरेली जाना पड़ गया। उनसे फोन पर बात हुई है। उन्होंने कार्य में देरी को ठेकेदार की नालायकी बताया है। कार्य की रफ्तार को देखते हुए उन्होंने आश्वासन दिया है कि आज की तारीख से 2 महीने बाद तक ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो जायेगा।

वहीं, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बताया कि ब्रिज निर्माण के लिए आखिरी तारीख 20 जून दी गई थी। हमने बिल्डर्स पर ज्यादा प्रेशर भी नहीं डाला क्योंकि प्रेशर के चलते गलती होने की संभावना होती है और ये हैवी स्ट्रक्चर है तो इसलिए ज्यादा प्रेशर नहीं डाला गया। लेकिन अब समय पूरा हो चुका है तो आज हमने मीटिंग ली है। मीटिंग में उन्होंने अपनी परेशानियां भी बताई हैं। और अब आश्वासन दिया है कि अगले 2 महीने में यह कार्य पूरा हो जाएगा।

वहीं एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले 4 महीने से यहां काम चल रहा था और प्रशासन भी इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहा था। अभी रेलवे के दो इंस्पेक्शन रह गए हैं। वह होने के बाद शेष काम होना है। उसकी भी मॉनिटरिंग की जायेगी और प्रयास यह रहेगा कि यह काम जल्दी से जल्दी हो जायेगा। मीटिंग के दौरान जल भराव की समस्या के बारे में बताया गया है। इसका भी समाधान निकाला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here