बचपन के दोस्त का था भाभी से संबंध, पोल खुली तो दे दी मौत की सजा

0
1043

खटीमा (महानाद) : एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में खटीमा पुलिस ने क्षेत्र में हुए सनसनीखेज मर्डर का महज 8 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। हत्या का खुलासा करलने वाली टीम को एसएसपी ने 1000 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि दिनाँक 30-07-2024 को समय 6.13 बजे ग्राम प्रधान जनक चन्द बिरिया मझौला ने पुलिस को सूचना दी कि बिरिया मझौला में गणेश चन्द की दुकान के सामने सड़क पर एक व्यक्ति का शव पडा है, जिसके सिर से खून निकल रहा है तथा छाती पर गोली के निशान हैं।

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक खटीमा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया।

हत्या की इस दुस्साहसिक घटना से आम जनमानस मे भय व अराजकता का माहैल पैदा हो गया था। घटना के शीष्र अनावरण के लिये एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी तथा एसपी क्राइम के निर्देशन तथा सीओ खटीमा के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस की अलग-अलग टीमें तैयार की गयीं। साथ ही एसओजी एवं सर्विलांस टीम तथा फोरेंसिक टीमों की मदद ली गयी, जिनके द्वारा भौतिक सुरागरसी पतारसी व मृतक के शव के पास पड़ी टोपी की शिनाख्त के आधार पर तत्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के 8 घंटे से भी कम समय मे घटना कारित करने वाले अभियुक्त विरेन्द्र सिंह परिहार उर्फ वीरु (37 वर्ष) पुत्र स्व. नैन सिंह निवासी मझौला द्वितीय, खटीमा को गिरफ्तार करते हुये घटना मे प्रयुक्त हथियार अवैध तंमचा 12 बोर बरामद कर मामले में धारा 25(1ख)क आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई।

पूछताछ करने पर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक और उसकी बचपन से दोस्ती थी। मृतक कुछ दिन पहले ही हिसार से लौटकर गांव वापस आया था। दि. 29.07.2024 की रात्रि दोनों लोगों ने एक साथ बैठकर बिरिया मझोला में शराब पी। उसके बाद मृतक ने उसे अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध होने और उससे दूर रहने के लिए कहा तो इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और हाथापाई हो गई। जिस पर अभियुक्त विरेन्द्र सिंह ने अवैध तमंचे से मृतक की छाती में गोली मार दी और मौके से पकड़े जाने के डर से भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here