जसपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने अवैध खनन की शिकायत करने पर खनन कारोबारियों द्वारा उसके व उसकी पुत्री के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ग्राम राजपुर, नादेही, जसपुर निवासी दिलशाद हुसैन पुत्र अहमद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 29.11.2023 की सुबह लगभग 7 बजे उसकी 14 साल की पुत्री अलीशा स्कूल जाने हेतु कोई सामान लेने जा रही थी कि अवैध खनन रुकवाने के कारण अनीस, शकील, अहसान, अख्तर व असलम पुत्रगण शौकत हुसैन व आसिफ पुत्र अहसान तथा फैजान पुत्र अफसर निवासी ग्राम राजपुर ने उसकी पुत्री को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की तथा फैजान ने उसके साथ खींचातानी कर उसके सिर में धारदार हथियार से हमला कर भविष्य में उसकी बेइज्जती कर जान से मारने की धमकी दी।
दिलशाद ने बताया कि जैसे ही उसे उक्त घटना का पता लगा और वह अपनी पुत्री को बचाने गया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर कहा कि तूने खनन रुकवाया है, हम तुझे जान से मार देंगे, छोड़ेंगे नहीं और खनन रुकवाने का बदला लेंगे।
दिलशाद की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआइ्र जावेद मलिक के सुपुर्द की है।