विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक पूर्व महिला प्रधान ने अपने क्षेत्र में नशे का विरोध किया तो दबंग ने उसकी व उसके पति की पिटाई कर दी। महिला प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ग्राम पंचायत फिराजपुर, काशीपुर निवासी सपना गौतम पत्नि मथुरीलाल गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पूर्व ग्राम प्रधान है तथा उसकी पुत्री वर्तमान में ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान है तथा उसके घर में लगातार प्रधानी चली आ रही है। सपना ने बताया कि उसके द्वारा ग्राम
पंचायत को पूर्ण नशा मुक्त करने के लिए नकली कच्ची शराब तथा नशीले इंजेक्शन बेचने वाले ग्राम फिरोजपुर निवासी बन्टी उर्फ राजेश पुत्र वीर सिंह के खिलाफ अनेकों बार कार्यवाही की गयी है तथा की जा रही है। इस कारण ये लोग उससे व उसके परिवार से रंजिश रखते है।
सपना ने बताया कि दिनांक 4 जनवरी 2024 की शाम के लगभग 6 बजे वह अपने पति के साथ अपने घर आ रही थी, तभी रास्ते में अमरजीत की दुकान के पास उसके पति की गाड़ी रोक कर बन्टी उर्फ राजेश ने लाठी व धारदार हथियार से उसके पति मथुरीलाल गौतम व उसके ऊपर जानलेवा हमला कर जान से मारने की कोशिश की गयी।
सपना ने बताया कि जब बन्टी उर्फ राजेश उसके पति के सिर पर लाठी से वार कर रहा था तो उसने अपने पति का सिर बचाने की कोशिश की तो बंटी ने उसके पति का हाथ तोड़ दिया। उसके पति के कन्धे, कमर व सीने पर काफी गम्भीर चोटें आयी हैं। वहां पर मौजूद किशन सिंह पुत्र रामकुमार व अन्य ग्राम वासियों ने उसे व उसके पति को बंटी से बचाया जिस पर वह मौके से भाग गया तथा जाते-जाते उसे व उसके पति से अभद्रता व अश्लील हरकत करते हुए गंदी-गंदी गाली गलौच कर धमकी दी कि तुझे व तेरे पति के जान से मार दूंगा तथा लाश का भी पता नहीं चलने दूंगा।
सपना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बंटी के खिलाफ धारा 323, 342, 354, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।