गजब : दुष्कर्म के आरोपी ने किया ब्लैकमेल तो युवती ने रच डाली अपने अपहरण की साजिश

0
20690

लखनऊ (महानाद) : दुष्कर्म के आरोपी ने जब युवती को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की डिमांड की तो युवती ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ कर अपने घर वालों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांग ली। पुलिस ने आरोपी ब्लैकमेलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि लगभग 1 साल पहले मलिहाबाद निवासी दाउद एक क्लीनिक में काम करने वाली युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद दाउद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। दाउद ने युवती से उसके वीडियो डिलीट करने के एवज में 10 लाख रुपये की मांग की।

Advertisement

दाउद की मांग को पूरी करने के लिए पीड़ित युवती ने अपने अपहरण की साजिश रच डाली। बृहस्पतिवार की दोपहर को युवती ने अपनी मां को फोन कर अपने अपहरण की सूचना दी और उसे बचाने के एवज में 10 लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा। जिसके बाद युवती के घरवालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की सर्विलांस सेल ने युवती को उसकी सहेली के घर से बरामद कर जब उससे पूछताछ की तो पूरी कहानी उजागर हो गई। जिसके बाद सरोजनीनगर पुलिस ने दाउद को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में जानकारी देते हुए निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर युवती ने अपनी मां के मोबाइल पर फोन कर कहा कि मां मुझे बचा लो नहीं तो ये लोग मार देंगे। पांच महिलाओं और दो पुरुषों ने मेरा अपहरण कर लिया है। ये 10 लाख रुपये मांग रहे हैं। मांग पूरी न हुई तो ये मुझे मार डालेंगे। जिसके बाद युवती के घरवालों ने इसकी सूचना थाने में दी। मुकदमा दर्ज कर युवती के फोन को सर्विलांस पर लगाया गया। जिसके बाद मध्यक्षेत्र की सर्विलांस सेल ने करीब तीन घंटे बाद युवती को उसकी एक सहेली के घर से सकुशल बरामद कर लिया।

पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि दाउद लगभग डेढ़ साल से उसी के मौहल्ले में रह रहा था। उसने कई बार दाउद की रुपयों की मांग भी पूरी की। मां को फोन करने से पहले युवती ने अपने भाई को फोन कर कुछ खास जरूरत की बात कहते हुए बुधवार को पेटीएम पर 18 हजार रुपये खाते में मंगाए। जब भाई ने रुपये भेज दिए तो युवती का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। मोबाइल स्विच ऑफ होने पर युवती के घर वाले परेशान हो गए और उसकी खोजबीन करने लगे। फिर युवती का फोन आने पर पुलिस को उसके अपहरण की सूचना दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सारे मामले का खुलासा करते हुए ब्लैकमेलर दाउद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।