-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं,- गांव में छोड़े पटाखे, बांटी मिठाई
-पहली बेटी होने पर परिजन हुए खुश, रविवार को गुरुद्वारे में मत्था टेक कर रखेंगे नाम, परिवार में खुशी का माहौल।
पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : अक्सर लोग बेटी के जन्म लेने पर नाक मुंह सिकोड़ लेते हैं। लेकिन जसपुर में इसका उलट ही देखने को मिला है। जब एक युवक पिता बना तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। वह अपनी नन्हीं परी (बेटी) को लेने के लिए अस्पताल में सजी हुई कार से लेने पहुंचा। गांव पहुंचने पर जमकर आतिशबाजी की। साथ ही पूरे गांव में मिठाई भी बांटी। रविवार को गुरूद्वारे में मत्था टेकने के बाद बेटी का नामकरण भी किया जायेगा। ननिहाल एवं ददिहाल दोनों में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें कि ग्राम अहमदनगर निवासी मनिंदर सिंह की शादी डेढ़ साल पहले जसपुर के ग्राम सीपका निवासी जसप्रीत कौर से हुई थी। बीती 27 अप्रैल को जसप्रीत कौर ने डॉ. एमपी सिंह नर्सिंग होम में एक बेटी को जन्म दिया। बेटी होने पर परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। पिता मनिंदर सिंह घर में पहला बच्चा आने पर बेहद खुश दिखे। उन्होंने पूरे अस्पताल में मिठाई बांटी।
बुधवार को अस्पताल से घर ले जाने से पहले मनिंदर सिंह फूलों से सजी कार को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचा। कार को देखकर हर कोई हतप्रभ था। डॉक्टर सिंह ने कार सजी होने की वजह जानी तो मनिंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी संग नन्हीं परी को बेहद आदर सत्कार के साथ घर ले जाना चाहता है। इस नन्हीं मेहमान के आने से उनकी खुशियां दोगुनी हो गई हैं। इसलिए उसका सम्मान तो बनता है। यह सुनकर वहां मौजूद अन्य तीमारदार भी खुुश हुए तथा डॉक्टर समेत अन्य लोगों ने मॉ और बेटी को दुआयें दी। गांव पहुंचने पर परिजनों ने जमकर आतिशबाजी की।
मनिंदर सिंह ने पूरे गांव में लोगों को मिठाई बांटकर बेटी के हक में दुआ करने को कहा। मनिंदर सिंह ने बताया कि वह परिवार में सबसे बड़ा है। तथा एक निजी कंपनी में लेखाकार है। उसके एक छोटी बहन है। घर में कोई छोटा बच्चा नहीं था। वह लोगों को संदेश देना चाहते है कि बेटा औा बेटी में कोई फर्क नहीं होता है। बेटी आने से पत्नी जसप्रीत और उसके परिजन खुश हैं।