शर्मनाक : युवती ने पूछा पता तो नाई करने लगा अश्लील बातें, करी छेड़छाड़

8
720
प्रतिकात्मक तस्वीर

देहरादून (महानाद) : एक युवती ने नाई पर उसके साथ अश्लील बातें करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। युवती नाई से पता पूछने गई थी।

गंगोत्री विहार, रायपुर, देहरादून क्षेत्र निवासी एक युवती ने रायपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 17.8.2024 की सायं 7.15 बजे अपने किसी काम को लेकर आयी थी, रास्ता पूछने के लिये जैसे ही वह वहां स्थित नाई की दुकान के सामने खड़ी हुई तो वहां मौजूद दुकान का मालिक (नाई) बाहर आया। जैसे ही युवती ने उससे पता पूछा तो वह बदनीयति से उससे द्विअर्थी बोलने लगा कि दो मिनट हमसे भी बात कर लो और जबरदस्ती व अश्लील तरीके से धीरे-धीरे उसका हाथ पकड़कर उसे पता समझाने लगा।

युवती ने बताया कि इतने मे वहां मौजूद एक भईया जो शायद बाल कटाने आये हुए होंगे वो उठे और उन्होंने युवती का साथ दिया। जिस पर नाई से अपने दो भाईयों को बुला लिया और उन्होंने उसे बचाने वाले युवक को धक्का देना शुरू कर दिया, तभी मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन दोनों की जान बचाई। युवती ने बताया कि उसने आसपास पूछा तो नाईका नाम बिजनौर निवासी महफूज बताया गया है।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने किरतपुर, बिजनौर निवासी महफूज के खिलाफ बीएनएस की धारा 75(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रजनी चमोली के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here