विधवा महिला के मकान में दो बार लाखों की चोरी

0
119

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक विधवा महिला के मकान से चोरों ने लगभग दो लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिये। महिला ने आइटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हरप्रताप कालोनी, बाजपुर रोड निवासी भगवती देवी ने आइटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एग्रोटेक फूड्स संस्थान में काम करती है। 16 अक्टूबर 2021 को वह ड्यूटी पर गई हुई थी। घर पर उसका पुत्र करन ब्रजवासी सो रहा था। दोपहर के 1-3 बजे के बीच घर में घुसे चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवर चोरी कर ले गए। आंख खुलने पर करन ने दरवाजा बाहर से लॉक पाया। उसने अपने पड़ोसी को फोन कर दरवाजा खुलवाया। भगवती ने बताया कि चोर उसके घर से सोने का मांग टीका, झुमकी, बाली और लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति और चांदी के सिक्के ले गए हैं।

भगवती ने बताया कि इससे पूर्व 29 मार्च 2021 को वह बच्चों को साथ लेकर अपनी रिश्तेदारी में हल्द्वानी गई थी। तब उसकी अनुपस्थिति में चोर घर का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये की नकदी और कानों के कुंडल, नाक का फूल और अन्य आभूषण चोरी कर ले गए थे। उस समय भी उसने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। दो दिन पूर्व हुई चोरी के संबंध में भी वह पुलिस को तहरीर दे चुकी है लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। महिला अपनी कॉलोनी के ही एक व्यक्ति पर चोरी का शक जता रही है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here