पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तलवार से काट कर की हत्या

0
1430

गोरखपुर (महानाद) : पुलिस ने गोरखनाथ इलाके के दिग्विजयनगर में रेलवे कर्मी मौहम्मद अफरोज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक अफरोज की पत्नी शादिया और उसके प्रेमी आईटीआई छात्र अभिषेक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतक अफरोज का चार मंजिला मकान है। जिसके ग्राउंड फ्लोर में वह अपनी पत्नी शादिया के साथ रहता था। बाकी के हिस्से को उसने किराए पर दे रखा था। शादिया और अफरोज में आये दिन लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। जिस कारण लगभग 1 महीने पहले शादिया के अपने मकान के दूसरे फ्लोर पर रहने वाले आईटीआई के छात्र अभिषेक से नजदीकी संबंध स्थापित हो गए थे। जब अफरोज को शादिया और अभिषेक चौधरी के रिश्ते के बारे में पता चला तो उसने अभिषेक को अपने मकान से निकाल दिया। जिस पर जब भी अफरोज घर से बाहर रहता अभिषेक शादिया से मिलने आ जाता था।

एसएसपी ने बताया कि प्रेमी से मिलने में हो रही परेशानी को देखते हुए शादिया ने अभिषेक के साथ मिलकर अफरोज की हत्या की साजिश रच डाली। अफरोज को तीन बार मारने की कोशिश की गई। पहली बार जहर दिया लेकिन अफरोज बच गया। घटना से एक दिन पहले अभिषेक हत्या करने के इरादे से आया लेकिन अकेला होने की वजह से लौट गया। इसके बाद अभिषेक ने अपने दो दोस्तों इरफान व इरशाद को इस साजिश में शामिल किया। घटना वाले दिन शादिया ने ऊपरी हिस्से में रहने वाले किराएदार से पहले ही बोल दिया कि अभिषेक आए तो दरवाजा खोल दें, क्योंकि उससे बाकी का किराया लेना है।

साजिश के मुताबिक रात्रि के 12 बजे अभिषेक अपने दोनों दोस्तों इरफान व इरशाद के साथ आया। किराएदार सूरज सिंह ने दरवाजा खोल दिया। शादिया ने अफरोज को नींद की गोलियां दे दी। इसके बाद अभिषेक ने इरफान व इरसाद उर्फ दिलसाद के साथ मिलकर अफरोज की हत्या कर दी। दिलशाद ने अफरोज के पैर पकड़े और इरफान ने दोनों हाथ और अभिषेक ने तलवार से उसका गला रेत दिया।

एसएसपी ने बताया कि खुद को बचाने के लिए शादिया ने हत्या की रात दरवाजा खुद न खोलकर किराएदार से खुलवाया। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे में भी वह अभिषेक के साथ कहीं नजर नहीं आई। उसके दुपट्टे पर जो खून लगा था, उसे भी केमिकल से साफ कर दिया, ताकि वह आसानी से बच सके। शादिया ने ही अभिषेक को 13,000 रुपये दिये थे जिनसे वह जोधपुर जाकर तलवार खरीद कर लाया था। एसएसपी ने बताया कि शादिया ने अफरोज की हत्या की बात कबूल नहीं की है। पुलिस ने कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। सबूत और साक्ष्यों के साथ पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी, ताकि कोई भी आरोपी बचने न पाए।

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर ली है और आरोपियों के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here