विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : गौतमनगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर गैर मर्दों से बात करने और अपने रिश्तेदारों को बुलवाकर उसकी व उसके माता-पिता की पिटाई कर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
गौतमनगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पंजाब में नौकरी करता है। उसकी पत्नी किन्हीं गैर मर्दों से चैट व वीडियो कॉल में लगी रहती है। इसी चैटिंग का विरोध करने के कारण उसका पनी पत्नी से विवाद हो गया और दिनांक 25.03.2024 को सुबह 6ः30 बजे उसकर पत्नी अपना समस्त स्त्रीधन लेकर घर से चली गयी।
व्यक्ति ने बताया कि दिनांक 26.03.2024 को समय करीब 10ः30 बजे उसकी पत्नी मामा धीरज चौधरी, सुमित चौधरी, मुन्नू सिंह, शारदा तथा नेहा बातचीत करने के बहाने उसके घर में घुस आये और आते ही उन्होंने उसकी पिटाई शुरु कर दी तथा उसकी हत्या करने की नीयत से उस पर प्रहार किये और उसका बांया हाथ भी तोड़ दिया और उसकी आँख में सूजा मार दिया जिससे उसकी आँख में चोट आयी है। उक्त लोगों ने उसकी माता व पिता की भी लात-घूंसों से पिटाई कर दी।
व्यक्ति ने बताया कि उक्त लोगों ने उनके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि चुपचाप अपनी पत्नी को पचास लाख रुपये दे दे, वरना तेरी लाश का भी पता नहीं लगने देंगे। उक्त समस्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। कृ
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त पांचों लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुनील सुतेड़ी के सुपुर्द की है।