चेक बाउंस के मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार

0
772

काशीपुर (महानाद) : चेक बाउंस के मामले में फरार चल रही एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी के आदेश से चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रेकडाउन एनबीडब्लू की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 12.02.2024 को कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एसआई देवेन्द्र सिंह सामन्त ने कचनालगाजी, कुमायूं कालोनी, थाना काशीपुर निवासी रूपा पत्नी वीरपाल सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। रूपा के विरुद्ध कोर्ट से धारा 135 एनआई एक्ट में वारण्ट जारी किया गया था।

पुलिस टीम में एसआई नीमा बोरा, देवेन्द्र सिंह सामन्त, कां. दीपक जोशी, हेमचन्द्र, रिचा तिवारी तथा होमगार्ड शिवानी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here