महिला ने खो दिया 4.5 लाख कीमत के गहनों भरा बैग, पुलिस ने ढूंढ कर लौटाई महिला के चेहरे पर खुशी

0
862

भवाली/बेतालघाट (महानाद) : एक महिला ने 4.5 लाख रुपये कीमत के गहनों से भरा बैग खो दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त महिला का बैग ढूंढ कर महिला के हवाले कर दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 11.05.2024 को खैरना, गरमपानी बाजार में धनियाकोट निवासी मीनाक्षी का एक पिट्ठू बैग जिसमें उनका जरूरी सामान एवं 2 मंगलसूत्र सोने के, 1 नथ सोने की, 1 मांग टीका सोने का, 1 जोड़ी झुमके सोने के थे, जिनकी कुल अनुमानित कीमत चार लाख पचास हजार रुपये थी, जिसे मीनाक्षी ने वाहन का इंतजार करते हुए चौराहे पर रखा था और वाहन पकड़ने की जल्दी में भूलवश किसी अन्य व्यक्ति का बैग उठा लिया और अपने गंतव्य को चल दी। वहीं उक्त महिला का बैग दूसरा व्यक्ति अपना समझ कर ले गया।

जब महिला को एहसास हुआ कि उसने किसी और का बैग उठा लिया है तो उसने इसकी शिकायत चौकी खैरना को दी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली डीएल वर्मा के संज्ञान में आने पर बैग तलाश करने हेतु कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम द्वारा खैरना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया तो एक व्यक्ति उक्त बैग लेकर बेतालघाट को जाने वाली बस में चढ़ता दिखाई दिया। जिसकी सूचना व फोटो/वीडियो थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को दी गई। उक्त सूचना पर एसआई धर्मेंद्र कुमार, कां.जगदीश धामी उक्त मार्ग पर पड़ने वाले होटल/ढाबे के सीसीटीवी कैमरे को चेक करता हुआ बेतालघाट पहुँचे। बेतालघाट थाने से एसआई हरिराम व होमगार्ड कपिल बदौड़ी द्वारा ग्रामप्रधानों को उक्त व्यक्ति की फोटो वीडियो भेजी गयी, जिनकी शिनाख्त नंद राम निवासी कालड्यू, मुक्तेश्वर (उम्र 65 वर्ष) के रूप में हुई। उक्त व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की उनके बैग में भी 20000/-रुपए है जिन्हें व अपनी बेटी के घर लेकर जा थे थे। उनकी नातिन को लड़के वाले देखने आने वाले थे। बैग बदलने की जानकारी जैसे ही हुई उनके द्वारा भी पुलिस को सूचित किया गया।

उक्त महिला व बुजुर्ग दोनों के बैगों के नगदी व जेवरात दोनों को लौटाये गये, जिनके द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम में एसआई धर्मेंद्र कुमार, कां. जगदीश धामी, एसआई हरिराम तथा होमगार्ड कपिल बदौड़ी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here