हाईवे किनारे सूटकेस में मिला महिला का शव, मचा हड़कंप

1
654

हापुड़ (महानाद) : कोतवाली क्षेत्र के एनएच 9 पर स्थित कॉलेज के पास, हाईवे के किनारे सूटकेस में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नेे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह हाइवे से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की एनएच 9 पर कॉलेज के पास हाईवे किनारे एक सूटकेस में महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को सूटकेस से बाहर निकाला। महिला के चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे तथा सूटकेस से कुछ कपड़े भी रखे हुए थे।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद उसके शव को सूटकेस में बंद कर किसी गाड़ी की मदद से यहां लाकर फेंका गया है।

सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मृत महिला की शिनाख्त के लिए लिए उसकी फोटो आसपास के थानों में चस्पा कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाये हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here