सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नगर में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध महिलाओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि मोती महल व बंबाघेर में बढ़ते नशे के कारोबार के विरुद्ध दर्जनों महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर एसएसआई अनीस अहमद को ज्ञापन दिया तथा बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस को बताया कि मोती महल व बंबाघेर में नशे के सौदागरों द्वारा क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन, स्मैक, चरस व कच्ची शराब आदि का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब भी नशे के कारोबारियों का विरोध किया जाता है इनके द्वारा विरोध करने वाले को गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी तक दी जाती है।
महिलाओं ने बताया कि इन क्षेत्रों में नशेड़ियों का आवागमन रहता है, जिसके चलते महिलाओं का घर से निकलना भी दूभर हो चुका है। ये लोग महिलाओं के साथ छेड़खानी व अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी परंतु नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। उन्होंने पुलिस से शीघ्र ही नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की।
इस दौरान पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, गीता, लक्ष्मी, सरला, भगवती, माया, सुनीता, शांति देवी, उर्मिला, कल्पना कश्यप, रीता कश्यप, शीला कश्यप, मुन्नी देवी, सावित्री देवी, निशा, लक्ष्मी, शिवानी आदि मौजूद थीं।