काशीपुर : पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए महिलाओं ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

0
487

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पं. गो.ब.पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर आज महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाचार्य के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपे ज्ञापन में नगर क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कालेज के निलंबित प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के विरुद्ध विद्यालय में कार्यरत एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने पर पुलिस में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राएं भी अध्ययनरत है। अब जबकि प्रधानाचार्य अपराधी है तो उन्हें विद्यालय में किसी भी स्थिति में प्रवेश न करने दिया जाए वरना वह कर्मचारियों को डरा व धमका सकता है और जांच को प्रभावित भी कर सकता है। महिलाओं ने उक्त निलंबित प्रधानाचार्य के विरुद्ध शीघ्र सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

पत्र सौंपने वालों में मीरा शर्मा, सुधा राय, लता शर्मा, प्रीति सिंह, रीता शर्मा, रीतू मेहरोत्रा, पूजा आदि महिलाएं शामिल रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here