काशीपुर : बंदरों वाले मंदिर में उगे अजूबे फल, कोई कहे खरबूजा, कोई सीताफल

0
881

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मौ. खत्रियान स्थित बंदरों वाले मंदिर की क्यारी में अजूबे फल उग आये हैं। जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है। फल को देखकर कोई उसे खरबूजा बता रहा है तो कोई उसे सीताफल बता रहा है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि यह कोई विदेशी फल है।

मंदिर प्रबंधक शरद मेहरोत्रा ने बताया कि अभी कुछ समय पहले उन्होंने मंदिर में एक छोटी सी क्यारी बनाई है। अब उसमें एक बेल पर 3 फल उग आये हैं जो देखने में कुछ-कुछ खरबूजे की तरह लग रहे हैं तो कुछ सीताफल की तरह। लेकिन खरबूजे अभी तक ऐसे रंग के इस क्षेत्र में देखे नहीं गये हैं। हरे रंग का सीताफल होता है। लेकिन फल में धारियां खरबूजे की तरह हैं।

मेहरोत्रा ने बताया कि उन्होंने फलों का कार्य करने वाले कई लोगों से इसके बारे में जानकारी हासिल की है लेकिन अभी तक कोई इस फल का सही नाम नहीं बता पाया है। वहीं श्रद्धालु इसे भगवान भोले शंकर का चमत्कार मान रहे हैं कि मंदिर की क्यारी में ऐसा फल उगा है जो इस क्षेत्र में कहीं नहीं देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here