काशीपुर ब्रेकिंग : कब्रिस्तान का गेट बनाते मजदूर की 11000 की लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

0
1940

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज सुबह कब्रिस्तान का गेट बनाते मजदूर की 11000 की विद्युत लाईन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।

बता दें कि काशीपुर में श्मशान गेट के सामने कब्रिस्तान का नया गेट बनाया जा रहा है। जिस पर एक मजूदर काम कर रहा था जोकि गेट के बिल्कुल पास से गुजर रही 11000 की विद्युत लाईन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि मजूदर का पैर फिसला और उसकी गरदन सीधे तार पर जा गिरी जिससे उसके शरीर में आग लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मजूदर का नाम सरवरखेड़ा निवासी नन्हें बताया जा रहा है।

पुलिस और बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मजूदर के शव को नीचे उतार लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

अब सवाल यह उठता है कि 11000 की लाईन के बिल्कुल बराबर से कब्रिस्तान का गेट बनाने की इजाजत किससे ली गई। ली भी गई या नहीं। निर्माण के दौरान सुरक्षा उपायों का ध्यान क्यों नहीं रखा गया। यह सब जांच का विषय है।

मौके पर एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अशोक कांडपाल, बसपा के पूर्व नेता मौ. अशरफ, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन सहित भारी भीड़ जमा है।