बीआरसी काशीपुर में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस का उत्सव

0
677

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रविवार को अनमोल फाउंडेशन काशीपुर द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर के द्वारा समाज कल्याण विभाग उधम सिंह नगर के सहयोग से बीआरसी काशीपुर में विश्व दिव्यांग दिवस का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिजिला समाज कल्याण अधिकारी उधम सिंह नगर अमन अनिरुद्ध, खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर आर एस नेगी, मुख्य ट्रस्टी अनमोल फाउंडेशन मीनाक्षी चौहान, प्रबंधक विवेकानंद इंटर कॉलेज निशा सिंह तथा नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सतीश कुमार चौहान द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविताएं आदि प्रस्तुत कीं।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन आदि दी जा रही हैं। दिव्यांग जनों के उत्साहवर्धन के लिए अनमोल फाउंडेशन द्वारा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहे हैं, यह सराहनीय कार्य है।

खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने दिव्यांग बच्चों के लिए किए गए कार्य के लिए अनमोल फाउंडेशन के परिवार और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके द्वारा दिव्यांग बच्चों का सार्वभौमिक विकास किया जा रहा है।

नोडल अधिकारी सतीश कुमार चौहान द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं वह हमसे संपर्क कर सकते हैं। मंच का संचालन पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं मुख्य सलाहकार अनमोल फाउंडेशन पीसी जोशी द्वारा किया गया।

इस मौके पर मौहम्मद यासीन, शमां, पिंकी चौहान, इकरार अहमद, गगनदीप और कुछ दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी दिव्यांग बच्चों को समाज कल्याण विभाग के सहयोग से स्कूल बैग वितरित किए गए। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के सहयोग से सभी दिव्यांगजनों और उनके माता-पिता के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।

इस मौके पर डॉ. प्रशांत सिंह, मीरा सिंह, रेखा बेलवाल, रूपा शर्मा, चाइल्ड हेल्पलाइन से सुनील और दिव्यांग बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here