spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

वाह : शराबी ने ही दी अवैध शराब बिक्री की सूचना और शराबी का ही हुआ चालान

पिथौरागढ़ (महानाद) : 112 में कॉल कर गलत सूचना देने पर थाना गंगोलीहाट पुलिस ने 01 व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की है।

बता दें कि दिनांक 10.08.2022 की रात्रि में एक व्यक्ति ने 112 पर कॉल करके ग्राम बोक्ता में 7-8 लोगों द्वारा शराब बेचने के सम्बन्ध में सूचना दी । सूचना पर चौकी पनार प्रभारी एसआई प्रकाश पाण्डे मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे तथा कई जगह छापेमारी की कार्यवाही की गयी परन्तु कोई अवैध मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। जब कॉल करने वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

इसके पश्चात आस पास रहने वाले ग्रामीणों से मालूम करने पर ज्ञात हुआ कि कॉलर भगवान सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी दूनी, पिथौरागढ़ कुछ देर पहले यहां शराब पीकर लोगों को गाली गलौच, हल्ला-गुल्ला कर हुड़दंग मचा रहा था तथा उसके बाद पुलिस को बुलाने हेतु 112 में कॉल कर रहा था। उक्त व्यक्ति ने पुलिस को गुमराह करने हेतु कॉल की थी।

उक्त क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11.08.2022 को भगवान सिंह उपरोक्त का पुलिस को गुमराह करने व 112 हैल्प लाईन नम्बर का गलत प्रयोग करने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी ।

एसआई प्रकाश पाण्उे ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या व शिकायत हेतु पुलिस ने 112 नम्बर जारी किया गया है। पुलिस द्वारा हैल्प लाईन पर कॉल आने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है । सभी जनसामान्य से अपील है कि हैल्प लाईन नम्बरों का गलत उपयोग न करें। फर्जी कॉल करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles