यामीन ने पहले की अंजलि से दोस्ती और फिर पीछा छुड़ाने के लिए कर दी निर्मम हत्या

0
904

लालकुआं (महानाद): फेसबुक के जरिये युवती से फ्रेंडशिप कर पहले नजदीकियां बढ़ाईं और फिर पीछा छुड़ाने के लिए उसकी निर्मम हत्या कर दी। नैनीताल पुलिस ने अंजलि हत्याकांड का खुलासा करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि खड़कपुर, मोटाहल्दू, लालकुआं नैनीताल निवासी मालती देवी पत्नी खीमराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री अंजली आर्या दिनांक 03/8/2022 को 9.00 बजे घर से कहीं चली गई और फिर वापिस नहीं आई। मालती देवी की तहरीर के आधार पर 4/8/2022 को एफआईआर सं. 235/22 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई कृपाल सिंह को सौंपी गई।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह ने बताया कि गायब युवती की तलाश एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने अपने अधीनस्थों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त क्रम में सीओ लालकुआं अभिनेय चौधरीके सफल पर्यवेक्षण मेंकोतवाल लालकुआं डीआर वर्मा के नेतृत्व में गुमशुदा अंजली आर्या की तलाश हेतु पुलिस की तीन टीमों का गठन कर गुमशुदा की तलाश हेतु भिन्न-भिन्न राज्योे हेतु रवाना किया गया।

जांच के दौरान उक्त घटना में दो व्यक्तियों 1- यामीन 2- सचिन सक्सेना उर्फ छोटू के सम्मलित होने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुये। शक के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ हेतु थाना पुलभट्टा बुलाकर गहन पूछताछ की गयी तो दोनों संदिग्धों ने बताया कि अंजली आर्या से यामीन की दोस्ती फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से हो गयी थी। जिससे उनके आपस में काफी अच्छे दोस्ताना सम्बन्ध बन गये थे। दोनों किच्छा क्षेत्र में अक्सर मिलते रहते थे। अंजली यामीन से शादी करने का दबाव बना रही थी और खर्चे की मांग कर रही थी। यामीन उससे शादी नहीं करना चाहता था और उसे किसी भी तरह पीछा छुड़ाना चाहता था।

सोची समझी योजना के तहत दिनांक 03/08/2022 को यामीन ने अंजली को मय सामान के किच्छा बुलाया। किच्छा आने के बाद अंजली आर्या ने यामीन को फोन किया तो यामीन अपने भाई की बुलेट मोटर साईकिल लेकर अंजली को लेने किच्छा गया तथा वहां से अपने मित्र सचिन को फोन कर किच्छा बुलवाया। वहां से यामीन तथा सचिन सक्सेना अंजली को मोटर साईकिल में साथ लेकर शक्ति फार्म रोड में वन विभाग की चौकी से आगे शहदौरा जंगल में बायीं तरफ सड़क से लगभग 500 मीटर अन्दर जंगल में ले गये और नाले के किनारे यामीन ने चाकू से अंजली आर्या की गला रेत कर हत्या कर दी तथा आला ए कत्ल मौके पर ही फेंककर दोनों व्यक्ति यामीन व सचिन सक्सेना मोटर साईकिल से बैगूल डाम गये। जहां यामीन ने अपने खून से सने कपड़े धोये। उसके बाद यामीन ने सचिन सक्सेना को बहेड़ी उसके काम वाले स्थान पर छोड़ा तथा यामीन अपने घर चला गया।

पुलिस ने आज दिनांक 27/8/2022 को अभियुक्तगणों की निशानदेही के आधार पर शहदौरा जंगल से अपहर्ता /गुमशुदा अंजली आर्या का मृत शव तथा आला ए कत्ल चाकू बरामद कर लिया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201/34 आईपीसी की वृद्धि की गयी।

नाम पता अभियुक्त –
1- यामीन पुत्र मौ. अहमद निवासी ग्राम बरा, निकट गैस एजेन्सी, थाना पुलभट्टा।
2- सचिन सक्सेना उर्फ छोटू पुत्र रतन लाल निवासी ग्राम बरा, निकट गैस एजेन्सी, थाना पुलभट्टा।

पुलिस टीम में एसएसआई बलवन्त काम्बोज, एसआई कृपाल सिंह, त्रिभुवन सिंह कां. किशौर रौतेला, प्रदीप पिल्खवाल, अनिल शर्मा शामिल थे।