यशपाल आर्य से मिले काशीपुर के कांग्रेसी, आर्य बोले प्रदेश में लहरायेगा कांग्रेस का परचम

0
93

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता यशपाल आर्य ने कहा कि आगमी विधानसभा चुनाव में उधम सिंह नगर कि सभी विधानसभा सीटों के साथ ही पूरे प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस उत्तराखंड में अपना राजनीतिक परचम लहराएगी।

बता दें कि काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने हल्द्वानी स्थित आवास पर यशपाल आर्य से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव चर्चा की गई। इस मौके पर आर्य ने कहा कि वर्तमान में माहौल कांग्रेस के पक्ष में हैं। प्रदेश कि जनता सत्ताधारी पार्टी के कार्यकलापों से संतुष्ट नहीं है ओर एक बार फिर उम्मीद भरी नजरों से कांग्रेस की ओर देख रही है। आर्य ने कहा कि हमें लक्ष्य तय करके सफलता कि ओर आगे बढ़ना है। यदि हम मेहनत व लगन के साथ ऐसा करने की ठान लेंगे तो कोई भी ताकत हमारी चुनावी राह में रोड़े नहीं अटका सकती। उन्होंने दावे के साथ कहा कि प्रदेश में आने वाला वक्त कांग्रेस का ही होगा।

उधर, काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने उन्हें विश्वास दिलाया कि संगठन पूरी तरह मजबूत है और चुनावी तैयारियों में जुटा है। काशीपुर के अन्य मुद्दों पर भी इस दौरान व्यापक चर्चा हुई। इ

स अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरेन्द्र सिंह लाडी, रमेश सहगल, आनंद पाल सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here