योगी सरकार ने किये 15 आईपीएस के ट्रासंफर, अयोध्या में हुई डीआईजी की तैनाती

0
578

लखनऊ (महानाद): योगी सरकार ने देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर और सुल्तानपुर जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के तबादले किये गए हैं। वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस महानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ भेजा गया है।

योगी सरकार द्वारा लंबे समय से लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात रहे 2012 बैच के आईपीएस सोमेन वर्मा को सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया है। अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात 2005 बैच के आईपीएस डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ में तैनात किया गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में बीते दिनों बुलंदशहर एसएसपी से डीआईजी पद पर प्रमोट हुए संतोष कुमार सिंह को डीसीपी के पद पर वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात किया गया था।

तबादला लिस्ट में प्रदेश के पांच जिलों में नए पुलिस कप्तानों की तैनाती की गई है। इनमें सुल्तानपुर के एसपी रहे विपिन कुमार मिश्रा को प्रमोट कर डीआईजी चित्रकूट धाम बनाया गया है। सूर्यकांत त्रिपाठी को प्रमोट कर एसपी ग्रामीण वाराणसी बनाया गया है। सूर्य कांत 44 वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनात थे।

शासन द्वारा किए गए बदलाव में अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात रहे आईजी कविंद्र प्रताप सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। उनके स्थान पर अमरेंद्र प्रसाद सिंह को डीआईजी परिक्षेत्र अयोध्या बनाया गया है। दो साल बाद फिर से अयोध्या परिक्षेत्र में डीआईजी पद के अधिकारी की तैनाती की गई है।