योगी सरकार ने किया कई आईपीएस का ट्रांसफर, रामपुर में नये एसपी की तैनाती

0
818

लखनऊ (महानाद) : लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद योगी सरकार ने आचार संहिता हटने के बाद कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।

विद्यासागर मिश्रा को रामपुर का नया एसपी बनाया गया है।

प्रेम चंद्र मीणा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन से अपर पुलिस महानिदेशक/सीएमडी पुलिस आवास निगम बनाया गया है।
अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नेट लखनऊ बनाया गया है।
एसबी शिराडकर को अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन बनाया गया है।
विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी है।
जय नारायन सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर बनाया गया हैं।

रमित शर्मा को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाया गया है।
तरुण गाबा को प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी रेंज लखनऊ बनाया गया है।
राजेश द्विवेदी एसपी कुंभ प्रयागराज की जिम्मेदारी देखेंगे।
यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा बनाया गया है।

रघुवीर लाल अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, उत्तर प्रदेश के साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त भार संभालेंगे। के सत्यनाराण को अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है।
बीडी पाल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here