योगी का बड़ा एलान : माफियाओं से मुक्त कराई जमीन पर बनेंगे गरीबों के लिए मकान

0
629

लखनऊ (महानाद) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और बदन सिंह बद्दो जैसे माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाये जायेंगे।

योगी ने कहा कि इन जमीनों पर सरकारी कर्मचारियों के लिए घर बनाए जाएंगे। इन जमीनों पर आवास बन जाने के बाद योगी सरकार कर्मचारियों को सस्ते आवास का तोहफा देगी। योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के बाद माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई गई जमीनों, ध्वस्त की गई अवैध हवेलियों पर गरीबों के लिये आशियाने बनाने की तैयारी भी तेज कर दी गई है। शुक्रवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और प्रदेश में माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए जल्द आवास तैयार करने के निर्देश दिए। योगी ने कहा कि आवास मूलभूत आवश्यकता है और हर परिवार को मकान मिलना चाहिए।

बता दें कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर यूपी सरकार समूह ‘ग’ और ‘घ’ के कर्मचारियों, पत्रकारों और वकीलों के लिए सस्ते मकान तैयार करेगी।

विदित हो कि योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत यूपी में पहली बार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सरकारी और निजी अरबों रुपये कीमत की डेढ़ लाख एकड़ से ज्यादा जमीन खाली कराई है। राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त 2021 तक 62423.89 हेक्टेयर यानि 1,54,249 एकड़ से अधिक जमीन को मुक्त कराया गया है। राजस्व विभाग ने 2464 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए 187 भूमाफियाओं को जेल भेजा है और 4407 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here