योगी की पुलिस का एक्शन : मारा गया 2 लाख का ईनामी पूर्वान्चल का कुख्यात अपराधी सोनू

0
595

वाराणसी (महानाद) : योगी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लाख के इनामी पूर्वान्चल के कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू का मार गिराया।

बता दें कि लोहता के बनकट रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की दोपहर को यूपी एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में घायल सोनू को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों नेउसे मृत घोषित कर दिया। मनीष उर्फ सोनू पर हत्या, लूट सहित 32 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। मृतक सोनू के पास से कारबाइन व पिस्टल बरामद हुई है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ को मनीष के लोहता इलाके में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एसटीएफ ने सोनू की घेरेबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शातिर मनीष उर्फ सोनू मारा गया।

मिली जानकारी के अनुसार सोनू नए लड़कों को लेकर शूटरों का एक गिरोह बना रहा था। रोहनिया के प्रोपर्टी डीलर की हत्या में कुंदन सहित कई नए लड़कों के नाम सामने आए थे। सोनू पर हाईवे किनारे भू माफिया के साथ सांठगांठ कर कई जमीनों पर कब्जा करने का आरोप भी लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here