बिग ब्रेकिंग : नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया के दफ्तर को किया गया सील

0
789

नई दिल्ली (महानाद): दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग के अंदर स्थित यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया गया है।

बता दें कि ईडी ने कल नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापेमारी की थी। जिसके बाद आज सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग के अंदर स्थित यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया गया है।

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी लगातार छानबीन कर रही है। पहले उसने राहुल गांधी से पूछताछ की थी और अभी कई दिन पहले सोनिया गांधी से भी इसी मामले में पूछताछ की थी।

विदित हो कि नेशनल हेराल्ड जिसका प्रकाशन साल 1938 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने पांच हजार स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर किया था। इस अखबार का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) द्वारा किया जाता था।

साल 2008 में घाटे के चलते यह अखबार बंद हो गया। इसके बाद साल 2010 में यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने एजेएल का अधिग्रहण कर लिया। यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में 76 फीसदी हिस्सेदारी राहुल गांधी और सोनिया गांधी की है। बाकी 24 फीसदी हिस्सेदारी मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीज के पास थी।