विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नाबालिग किशोरी का अपहरण कर फरार हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया।
आपको बता दें कि दिनांक 05-04-2024 हेमपुर ईस्माईल क्षेत्र निवासी एक महिला ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी15 साल की नाबालिग पुत्री दिनांक 03.04.2024 की सुबह 8 बजे स्कूल जाने को कहकर घर से निकली थी लेकिन फिर वापिस नहीं लौटी। महिला ने शक जताया कि नोएडा निवासी शिवकुमार उर्फ छोटू उनके घर आता-जाता रहता हैसंभवतः वहीं उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है।
महिला की तहरीर आधार पर थाना आईंटीआई में धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा अभियोग से संबंधित अपहर्ता की तलाश हेतु मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, बिजनौर, दिल्ली, नोएडा आदि स्थानों पर दबिश दी गई एवं सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया और दिनांक 06-06-2024 को अभियुक्त शिव कुमार उर्फ छोटू (24 वर्ष) पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम कादलपुर, थाना दनकौर, नोएडा, जिला गौतमबुद्ध नगर को काशीपुर रोडवेज से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी को बरामद किया गया। अभियोग में धारा 365 को धारा 363 आईपसी में तरमीम कर अभियोग में धारा 376 आईपीसी व पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, कां. जितेंद्र सिंह नेगी तथा सुनीता कंबोज शामिल थे।