17 साल की नाबालिग के पीछे पड़ा युवक, जबरदस्ती शादी का बना रहा दबाव

0
713
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को परेशान करने व जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक, उसके भाई और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्रतापपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रतापपुर निवासी नितिन पुत्र रणवीर उसकी 17 साल की नाबालिग पुत्री पर गलत निगाह रखता है और आये दिन उसकी पुत्री को आते-जाते परेशान करता रहता है। दि. 12.11.2024 को जब वह अपनी पुत्री के साथ अपनी बड़ी लडकी के यहां जा रही थी तो उक्त नितिन ने 3-4 लड़कों के साथ उनका पीछा किया था। तब उसने गरीब होने के कारण अपनी इज्जत बचाने की खातिर किसी से कोई शिकायत नहीं की थी।

महिला ने बताया कि दिनांक 15.11.2024 की सुबह के लगभग 8ः00 बजे नितिन व उसका भाई बितिन पुत्रगण रणवीर, रोहित व अजय पुत्र नामालूम अंकित पुत्र अशोक, व गंगो पत्नि अशोक निवासीगण वसुन्धरा कालोनी, राजपूताना रोड के पास, जगदम्बा राईस मिल, प्रतापपुर, काशीपुर उसके घर पर आये, उन सबके हाथों में सरिये थे। वे उससे कहने लगे कि अपनी लडकी की शादी नितिन के साथ कर दो। जब उसने कहा कि हम अपनी लड़की की शादी तेरे साथ नहीं कर सकते हैं तो वे आग बबूला हो गये और गंदी-गंदी गालियां देने लगे और उसके बेटे को जान से मारने की नीयत से बुरी तरीके से मारा पीटा जिससे उसके बेटे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने उसके साथ भी धक्का-मुक्की की और उसके पति को भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

महिला ने बताया कि अपनी जान आफत में देख उसने शोर मचाया तो पड़ोस के बहुत से लोग आ गये, जिन्होंने बीच बचाव कराया। मौहल्ले के लोगों को आता देखकर उपरोक्त सभी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। जिसके बाद वह आनन-फानन में अपने पुत्र को लेकर सरकारी अस्पताल, काशीपुर आयी जहां से उसे अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नितिन, बितन, रोहित, अजय और अंकित के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 191(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सौरभ कुमार के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here