काशीपुर : बंदरों वाले मंदिर के पास युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
975

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगने की जानकारी होने पर परिजन युवक को जीवित समझ कर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन फिर चिकित्सक को दिखाये बगैर एवं पुलिस को सूचना दिये बिना ही युवक का शव अस्पताल से वापस घर ले आये।

बता दें कि बंदरों वाले मंदिर के पास रहने वाले नीरज गुप्ता अपनी छोटी बेटी के साथ रविवार शाम को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुरादाबाद गये हुए थे। पत्नी व तीनों बेटे घर पर थे। उनका 23 साल का बड़ा बेटा ऋषभ अपने कमरे में सोया था और दोनों भाई व मां दूसरे कमरे सोये थे। सुबह जब मां ने ऋषभ को कमरे में गले में फांसी का फंदा लगे नीचे पड़ा देखा तो होश उड़ गये। बताया जा रहा है कि रस्सी टूट जाने से ऋषभ नीचे गिर गया। इसकी सूचना मां ने अपने पति नीरज गुप्ता को दी। जिसके बाद आनन-फानन में आज सुबह तड़के ऋषभ को जीवित समझ कर सरकारी अस्पताल ले गये, लेकिन उसकी सांसे नचलती देख डॉक्टर को बिना दिखाये वापस घर ले आए।

नीरज गुप्ता फ्लेक्सीटप कंपनी में नौकरी करते हैं। ऋषभ तीन भाईयों व दो बहनों में बड़ा था जिसमें एक बहन की शादी हो चुकी है।