काशीपुर : अपना घर सोसाइटी में युवक ने की आत्महत्या

0
1486

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर में दोस्त के साथ रह रहे दिल्ली निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें उसने खुद अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है।

मंगलवार को कुंडेश्वरी रोड निवासी अपना घर सोसाइटी के सिक्योरटी गार्ड मोहन सिंह ने पुलिस को एक घर में युवक के फांसी लगाने की सूचना दी। सूचना पर कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वीडियोग्राफी करवाकर पंखे से लटके शव को नीचे उतारा और एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

जांच करने पर सामने आया कि मृतक रोहित कुमार पुत्र कदम पाल नागलोई वेस्ट, दिल्ली का निवासी था और 25 जून से अपना घर सोसाइटी में अपने मप्र के भिंड, मुरैना निवासी अभिषेक के साथ रह रहा था। वह ग्राम ढकिया में बन रहे खेल मैदान को बनाने का काम कर रहे थे । घटना के समय अभिषेक काम के लिये खेल मैदान गया था। वापस आने पर कमरा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर वह खिड़की तोड़कर अंदर गया। जहां रोहित पंखे से फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।