काशीपुर : अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

0
262

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना का देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कड़ा विरोध हो रहा है। इसी क्रम में आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आज महाराणा प्रताप चौक के पास एकत्रित हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि सेना में भर्ती होने के लिए सुबह दोपहर, शाम देश के युवा कड़ी धूप में भरसक मेहनत करने में जुटे हैं, लेकिन मोदी सरकार ने उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए अग्निपथ योजना के तहत चार वर्षों के लिए ठेका प्रथा शुरू कर दी जो कि न्यायोचित नहीं है। युवा कांग्रेसियों ने अग्निपथ योजना का कड़ा विरोध करते हुए पूर्व की भांति सेना भर्ती की मांग की है।

इस दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी, महेन्द्र बेदी, अब्दुल कादिर, चेतन अरोरा, राहुल रमनदीप, अनित मार्कण्डेय, मौ. अरशद, समर खान, भारत मार्कण्डेय, राहुल काम्बोज, नितिन, राज सक्सेना, रुद्र राजपूत, महेश, विक्रम, शुभम आदि मौजूद थे।