रामनगर : ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

0
366

सलीम अहमद

रामनगर (महानाद): पीरुमदारा, रामनगर से काशीपुर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी।

बता दें कि रामनगर से एक ट्रेन काशीपुर की ओर जा रही थी तभी रास्ते में पीरुमदारा रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नीरज आगरी पुत्र नंदकिशोर (40 वर्ष) निवासी पीरुमदारा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है।