जसपुर : एनिवर्सिरी से 1 दिन पहले एक्सीडेंट में युवक की मौत

0
1193

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): बीमार पिता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए बाइक से काशीपुर जा रहे युवक की बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बृहस्पतिवार को परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। बृहस्पतिवार को ही मृतक की मैरिज एनिवर्सिरी भी थी।

आपको बता दें कि मौहल्ला भूप सिंह निवासी अर्पित अग्रवाल (26 वर्ष) के पिता राजीव अग्रवाल बीएसवी इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें काशीपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। रात्रि को 9 बजे अर्पित अपनी बाइक से अपने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी के लेने के लिए काशीपुर जा रहा था कि नारायणपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए उसे काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

बता दें कि मृतक अर्पित सीसीटीवी कैमरे लगाना काम करता था। दो वर्ष पूर्व 19 अक्टूबर को उसकी शादी हुई थी। वह कई दिनों से मैरिज एनिवर्सरी धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटा था। मृतक अपने पीछे 10 महीने के पुत्र, पत्नी तथा माता-पिता को रोता बिलखता छोड़ गया है। मैरिज एनिवर्सिरी वाले दिन ही परिजनों ने गमगीन माहौल में अर्पित का अंतिम संस्कार कर दिया।

उधर बीएसवी इंटर कॉलेज एवं बीएसवी कन्या स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने शोक सभा कर मृतक को श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here