मां मंसा देवी शोभायात्रा के संस्थापक ‘खुट्टू मास्टर’ की पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया रक्तदान

1
273

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उत्तर भारत की एतिहासिक मां मंसा देवी की विशाल शोभायात्रा के संस्थापक स्व. रमेश चन्द्र शर्मा ‘खुट्टू मास्टर’ की 15वीं पुण्यतिथि पर आज शनिवार को मास्टर रमेश चन्द्र खुट्टू वैलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन गिरीताल स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल में किया गया।

ब्लड डोेनेशन कैंप में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया जिसमें सुनील रुहेला, पवन रुहेला, पूजा रुहेला, कनिका रुहेला, निमिष राजपूत, नकुल, वैभव भारद्वाज, राजीव कुमार, उत्कर्ष सारस्वत, रिषभ कपूर, शिवम कपूर, कमल कुमार जोगेन्द्र, मुकेश पाहवा, तेजपाल, अनुज पंडित, गौरव कुमार, पंकज जग्गा, विवेक सक्सेना, आशीष शर्मा, आदित्य सचदेवा, हनी अरोरा, सिद्धांत राजपूत, सचिन अग्रवाल, शिवनारायण अरोरा, आकाश रुहेला, अर्पित यादव, शोभित शर्मा आदि शामिल थे।

कैंप के उपरांत ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास शर्मा खुट्टू ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं आभार जताया। उन्होंने कहा कि आपके रक्त की एक-एक बूंद किसी को जीवनदान दे सकती है, इसलिए रक्तदान अवश्य करें।

इस दौरान राजेन्द्र माहेश्वरी, आशीष शर्मा, वैभव गुप्ता, विपुल शर्मा, बिल्लू तोमर, सपन कुमार, अरुण मेहरोत्रा, प्रशांत पंडित, राहुल कश्यप, शिवम कुमार, अमित चन्द्रा, विशाल रुहेला, सक्षम अरोरा, सुनील कुमार, देवांश कुमार, प्रदीप चतुर्वेदी, जय कालरा, रिषभ जैन आदि मौजूद थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here