जसपुर : काशीपुर का युवक अपने साथी के साथ 2 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार

0
689

जसपुर (महानाद): जसपुर पुलिस ने काशीपुर के एक युवक को उसके साथी के साथ 2 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 231.2024 को एसआई हरीश आर्या, कौशल भाकुनी, कां. अनुज वर्मा, जमशेद अली, कुलदीप सिंह तथा राजकुमार के साथ चौकी सूत मिल तिराहे पर आने-जाने वाले वाहनो को चैक कर रहे थे कि एक मोटर साईकिल में दो व्यक्ति जसपुर की तरफ आते दिखाई दिये। दोनों व्यक्तियो ने बीच में एक बैग रखा था। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे मोटर साइकिल पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन उनकी गाड़ी फिसलकर गिर गई। जिस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।

उनके बैंग को चैक किया तो उसमें सूखे पत्तनुमा पदार्थ भरा था। उसे सूंधा तो उसमें गांजे की महक आ रही थी तथा बैंग में एक इलेक्ट्रिोनिक तराजू भी रखा था। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जमालुद्दीन (22 वर्ष) पुत्र कमालुद्दीन निवासी नीझड़ा फार्म, आईटीआई, काशीपुर तथा नौशाद (22 वर्ष) पुत्र शाहिद निवासी ग्राम बुढानपुर, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबादबताया।

दोनो ने बताया कि वो ये गांजा पहाड़ से खरदी कर लाते हैं और चलते फिरते बेचने के लिए जसपुर आये थे। उक्त गांजे का इलेक्ट्रानिक तराजू से वजन किया तो बरामद गांजे का कुल वजन 2 किलो 700 ग्राम होना पाया गया।

पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 60, 20, 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एसआई जावेद मलिक के हवाले की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here