ठाकुरद्वारा : युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

0
1839

आकाश गुप्ता
काशीपुर/ठाकुरद्वारा (महानाद) : ठाकुरद्वारा में दिनदहाड़े एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतर कर जाम लगा दिया और हत्यारो की फांसी की मांग करने लगे। हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता एकॉन रायकोटी (25 वर्ष) पुत्र मुकेश एक दुकान पर सामान लेने गया था। इतने में एक बाइक पर दो युवक आये। उनमें से एक युवक ने एकॉन रायकोटी पर फायर झोंक दिया जो मिस हो गया। फायर मिस हो जाने के बाद एकॉन रायकोटी वहां से भागा लेििकन हत्यारे ने इतनी देर में उसे दूसरी गोली मार दी जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद आनन-फानन में उसके परिजन उसे काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद काशीपुर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

उधर, एकॉन की हत्या के बाद दलित समाज के लोगों ने अम्बेडकर पार्क के पास जाम लगा दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भीड़ ने लगभग एक घंटे तक जाम लगाए रखा। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी हेमराज मीणा के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि एकॉन (विशाल) नाम के युवक को बिलाल नाम के युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।