विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने अवैध तरीके बियर की 9 पेटियां थार गाड़ी में परिवहन करते एक युवक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया।
आपको बता दें कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ दीपक सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नीतीश चौधरी )26 वर्ष) पुत्र स्व. फाल सिंह निवासी खोखराताल, आईटीआई, काशीपुर को थार वाहन में 9 पेटी अवैध बियर के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर थार वाहन को जब्त कर लिया।
पुलिस टीम में एसआई सुनील सुतेड़ी, कंचन पडलिया, कां. जगत सिंह तथा जोगेंद्र सिंह शामिल थे।