भाजपा नेता के खिलाफ झूठी गवाही देने से मना करने पर युवक पर जानलेवा हमला

0
1002

जसपुर (महानाद): एक युवक ने अपने तहेरे भाई पर भाजपा नेता के खिलाफ झूठी गवाही देने से मना करने पर उस पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

मौ. गुजरातियान निवासी लक्की पुत्र रामरतन ने बताया कि उसका तहेरा भाई प्रेमचन्द उर्फ बिट्टु उस पर भाजपा नेता शीतल जोशी के परिवार को झूठा फंसाने के लिए गवाही देने का दबाब बना रहा था। झूठी गवाही देने से मना करने के कारण् प्रेमचन्द उससे व उसके परिवार से रंजिश रखता है और आये दिन उसकी दुकान पर अपनी पत्नी व लड़की को साथ लेकर दुकान में ताला डालकर कब्जा करने की धमकी देता है।

लक्की ने बताया कि इसकी शिकायत उसने पुलिस में की तो पुलिस द्वारा प्रेम चन्द को ऐसा करने से मना करने से क्षुब्ध होकर दिनांक 28.04.2024 को प्रेम चन्द उसके घर पर अपनी पत्नी के साथ आया तथा गन्दी-गन्दी गालियां देकर दरवाजा पीटकर यह कह कर चला गया कि जहां भी मिल गया तेरे पेट में चाकू मारकर जान से मार दूंगा। जिसकी शिकायत उसने 112 नं. पर की है।

लक्की ने बताया कि वह शाम के 7ः40 बजे अपनी दुकान से अपने घर को आ रहा था। जैसे ही वह सुमित की दुकान के पास पहुँचा तो पहले से घात लगाये बैठे प्रेम चन्द ने उसे जान से मारने की नीयत से मारना शुरू कर दिया। जैसे ही वह अपनी जान बचाकर भागा तो पीछे से काफी दूर तक उसका पीछा किया जिस पर उसने पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी के ऑफिस मे घुसकर अपनी जान बचाई। बाद में सुमित पुत्र विनीत तथा रोहित पुत्र अरविन्द ने बताया कि इस घटना के कुछ ही समय पूर्व प्रेम चन्द ने अपने पुत्र सक्षम से चाकू लेकर अपनी आंटी में लगाया था और कह रहा था कि जैसे ही मैं लक्की को पकड़ लूं तुम भी आ जाना। आज इसे जान से मारकर काम ही खत्म करना है। यह सारी घटना सीसीटीवी कमरे में दर्ज हुई है।

लक्की की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रेम चन्द के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जावेद मलिक के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here