युवाओं को इस भर्ती परीक्षा में आने के लिए मिलेगी फ्री बस सुविधा…

0
283

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुनः आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों  के लिए बड़ी खबर है। Uksssc vdo / vpdo के की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को बस में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। इसके आदेश जारी कर दिए गए है।

जारी आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुनः आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों से निःशुल्क आवागमन की सुविधा मिलेगी। आदेश में  लिखा है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 09.07.2023 को पुनः आयोजित होने वाले स्नातक स्तरीय परीक्षा में पूर्व सम्मिलित अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान मिलेगी।  उक्त सुविधा पर हुए व्यय भार की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी ।

Advertisement

ये फैसला राज्य सरकार द्वारा आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा सचिवालय रक्षक परीक्षा तथा वन दरोगा की परीक्षा के पुनः आयोजन हेतु पूर्व में सम्मिलित अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिये जाने एवं उत्तराखण्ड राज्य परिवहन निगम की बसों में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध पर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here