आर्ना फाउंडेशन ने युवा दिवस पर आयोजित किया ‘मानवता रत्न सम्मान समारोह’

0
656

रायपुर (महानाद) : युवा दिवस के उपलक्ष्य में आर्ना फाउंडेशन ने मानवता रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें अब तक जिन युवाओं ने सामाज में अपनी एक सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, न्यूज एंकर, वाहन सेवा, रक्त दान, सफाई कर्मी, पशुओं की भोजन व्यवस्था के रुप में अपनी सेवाएं दी हैं, उन्हें सम्मानित किया गया।

आर्ना फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश बरलोटा, संस्थापक उपाध्यक्ष रूना शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो ने प्रतिभाग किया। साथ ही ब्यूटी आइकाॅन इंडिया नेशनल पेजेंट पोस्टर का विमोचन भी किया गया जो आने वाले महीने मंे पूरी सावधानी, सुरक्षा और गरिमा के साथ करवाया जायेगा।

मुख्य अथिति पदम् विभूषण तीजन बाई, कल्याण जी जाना, पूर्व डीजीपी राजीव श्रीवास्तव, एएसपी सुरेशा द्वेदी, बालकिशोर बैरवा, राजेश बरलोटा, पदम जैन, तरुण कुमार, डाॅ. अजय सहाय सहित छत्तीसगढ़ से 50 विभिन्न क्षेत्रों से समाजसेवक और अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वालों का सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here