युवा पीढ़ी को नशे में झोंक रहा था नावेद, 21.10 ग्राम स्मैक के साथ एसओजी ने किया गिरफ्तार

0
262

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार एवं एएसपी काशीपुर एपी कोंडे द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम के द्वारा दिनांक 15/12/2021 को मौहल्ला बांसफोड़ान से मौहम्मद नावेद उर्फ आलम (25 वर्ष) पुत्र मौहम्मद यासीन निवासी मौहल्ला बांसफोड़ान, काशीपुर को कुल 21.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्मैक बेचकर विशेषतः युवा पीढ़ी को नशे में झोंक रहा था।

पुलिस टीम मंे एसओजी प्रभारी जनपद उधम सिंह नगर कमलेश भट्ट, प्रभारी एसओजी काशीपुर रविंद्र सिंह बिष्ट, कां. दीपक कठैत, विनय कुमार, दीवान बोरा तथा कैलाश तोमक्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here