आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ शादी समारोह के दौरान उसके साथ मारपीट कर उसकी सोने की चेन तथा मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
आवास विकास, काशीपुर निवासी अनुराग बत्रा पुत्र गोपाल बत्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिंनाक 17.01.2021 को वह विवाह समारोह में शामिल होने संस्कृति ग्रीन रिसोर्ट, पटेलनगर, काशीपुर में गया था। रात्रि लगभग 11.00 बजे वहाँ मौजूद सुशील बाठला पुत्र नामालूम निवासी गढीनेगी, थाना कुण्डा जिला उधमसिंहनगर, शगुन पोपली पुत्र शीशपाल पोपली निवासी प्रेमनगर कालोनी, काशीपुर व खन्ना सिंह पुत्र नामालूम निवासी अमर पैलेस, बाजपुर मेरे साथ बिना किसी वजह के गाली- गलौच व धक्का मुक्की करने लगे। जब मंैने विरोध किया तो इन लोगांे ने मेरी हत्या करने की नीयत से शराब की बोतल मेरे सिर पर फोड़ दी तथा बाद में मुझे सरिये व डण्डे से पीटकर हत्या करने के प्रयास से काफी मारा-पीटा। इसके अलावा वहां मौजूद 10-12 अन्य लोगों ने भी इनके साथ दिया। इन सभी लोगांे ने मुझे भारी हथियारों व कुर्सियां आदि से बहुत मारा तथा मुझे बेबजह बन्धक बना लिया तथा किसी व्यक्ति ने मेरे गले में से सोने की चैन भी खीच ली। इन लोगो ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।
अनुराग ने बताया कि इसी बीच किसी ने मेरे पिता किशन गोपाल बत्रा को फोन किया। मेरे पिता व लवीश अरोरा वहां पंहुचे। उन्होंने बामुश्किल इनके चुंगल से बचाया। मुझे अर्धमरी हालत में एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय, काशीपुर में पंहुचाया गया, जहां मेरा इलाज किया गया। गम्भीर हालत के कारण समय पर रिपोर्ट दर्ज नही करा पाये।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 342, 356, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।