जिंदा महिला को मृत दिखाने वाला लेखपाल होगा सस्पेंड

0
139

शिशिर भटनागर

रामपुर (महानाद) : कागजों में मृत दिखाकर विधवा महिला की पेंशन रोक देने के मामले को डीएम ने गंभीरता से लेेते हुए पूरे प्रकरण की जांच कराकर आरोपी लेखपाल के साथ ही अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने आदेश दिए हैं। मामले की जांच एसडीएम मिलक को सौंप दी है।

Advertisement

मंगलवार को मिलक तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नगर के मौहल्ला असदुल्लापुर की पूनिया देवी डीएम के पास पहुंची और कहा, साहब मैं जिंदा हूं और विधवा हूं लेकिन, लेखपाल ने मुझे मृत दर्शा दिया है जिससे मेरी पेंशन भी बंद हो गई है। मेरी पेंशन दिलवा दीजिये।

विधवा पूनिया देवी की बात सुनकर डीएम आन्जनेय कुमार सिंह हतप्रभ रह गए और तत्काल जांच के आदेश दिए। साथ ही उसे पेंशन दिलवाने की बात कही। वृद्धा ने आरोप लगाया था कि लेखपाल ने फर्जी रिपोर्ट पर उसे सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया है, जबकि वह जीवित है। इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है।

डीएम का कहना है कि जिस लेखपाल ने उसे उसे मृत दर्शाया है, उसका तत्काल निलंबन होगा। इसके बाद और भी कड़ी कार्रवाई होगी। विधवा को पेंशन भी दिलाई जाएगी। इस मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here