1 दर्जन लोगों ने काशीपुर के ग्राम गिन्नीखेड़ा के 2 घरों पर किया हमला, कई घायल

0
818

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ग्राम गिन्नीखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने 1 दर्जन से ज्यादा लोगों पर उसके व उसके पड़ोसी के घरों पर हमला बोलकर उसके माता-पिता, भाई-भाभी को घायल करने का आरोप लगाया है। आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि ग्राम गिन्नीखेड़ा निवासी मोहित कुमार पुत्र विजय सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मलखम / करतब दिखाकर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। दिनांक 07.05.2024 की शाम के लगभग 6ः30 बजे उसके माता-पिता घर पर अकेले थे और वह घर से कुछ दूरी पर था। तब समरपाल पुत्र मान सिंह, शिब्बू व शीशपाल पुत्रगण गोविन्द सिंह, शिवदत्त पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम गिन्नीखेड़ा तथा मोहनपाल पुत्र होरीलाल, दीपक, शिवदेव, दिनेश पुत्रगण, मोहनपाल व नीटू इन्द्रपाल पुत्रगण होरीलाल, समस्त निवासी ग्राम-दूली चंद्रपुर, पोस्ट मेहमनपुर, थाना अफजलगढ़ जिला-बिजनौर तथा मोहनपाल का समधी धर्मवीर पुत्र नामालूम अपने पांच पुत्रों तथा 8-10 अज्ञात बदमाशों को लेकर धारदार हथियारों व अवैध तमंचों से लैस होकर उसके घर आ धमका और उसके माता-पिता को घर से घसीटते हुए निकालकर बहुत बुरी तरह से मारा-पीटा। जिसमें उसके माता-पिता की बहुत बुरी दुर्गति हुई है तथा धर्मवीर, इन्द्रपाल ने उसकी माता के सिर पर हमला कर बेरहमी से मारते हुए धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया। जोकि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।

मोहित ने बताया कि उसका भाई रोहित गांव में ही सतीश पुत्र स्व. रोशन लाल घर पर था। तब उपरोक्त सभी लोगों ने सतीश के घर पर भी धावा बोल दिया और रोहित को भी बहुत ही बेरहमी से व धारदार हथियारों से पीटते हुए लहूलुहान कर घायल कर दिया। जब सतीश व उसके परिवार वालों ने रोहित को बामुश्किल उक्त लोगों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की तो उपरोक्त सभी लोग सतीश व उसकी पत्नी प्रवेश से भी मारपीट करने लगे। जब आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए तो ये लोगों को लेकर उक्त सभी लोग ऐलानियां धमकी देकर गए है। कि जो भी ग्रामवासी रोहित व उसके परिवार वालों को संरक्षण देगा या बचाने आएगा तो हम उसे भी रास्ते से हटा देंगे।

मोहित ने बताया कि उपरोक्त सभी घटना को ग्रामवासियों ने देखा है तथा ग्राम में लगे हुए कैमरे में भी उक्त घटना रिकार्ड हुई है। जिस से ग्राम में भय का माहौल बना हुआ है। चूंकि वर्तमान में चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी हुई है। बावजूद इसके सभी लोगों ने शासन, प्रशासन तथा लॉ एण्ड आर्डर ताक पर रखते हुए उसके व उसके परिवार जनों के साथ उपरोक्त घटना की है जोकि बर्बरता व गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त घटना से वह व उसका परिवार काफी डरे व सहमे हैं और उन्हें उपरोक्त सभी लोगों से अपनी जान-माल का सख्त खतरा बना हुआ है। उपरोक्त सभी लोग कभी भी उसके व उसके परिवार वालों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते है। मोहित ने उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

मोहित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 452, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सोमवीर सिंह के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here