हरियाणा के युवक के साथ मिलकर स्मैक बेच रहा था रामनगर का मोनू, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
335

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने 100.02 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशानुसार एएसपी हल्द्वानी हरबंस सिंह आदेशों-निर्देशों के अनुपालन में सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के निर्देशन तथा कोतवाल रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में अवैध शराब /नशीले पदार्थों की बिक्री /तस्करी की रोकथाम हेतु रामनगर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में मंगलवार 08 फरवरी 2022 को पुलिस की एक टीम छोई पड़ाव, हल्द्वानी रोड पर चैकिंग कर रही थी, चैकिंग के दौरान एक काले रंग की आल्टो कार सं. यूके 19 ए 1475 आती दिखायी दी। पुलिस टीम को चैकिंग करता देखकर उसमें बैठे लोग गाड़ी मोड़कर वापिस जाने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने तत्काल ही घेरकर उक्त वाहन को मौके पर ही पकड़ लिया।

वाहन में चालक सीट पर भूपेन्द्र मेहरा उर्फ मोनू तथा चालक के बगल वाली सीट पर राजन नाथ बैठा था। वाहन की तलाशी में वाहन के डैश बोर्ड से एक सफेद पन्नी में भूरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ जिसकी तस्दीक सभी कर्मचारीगणों द्वारा स्मैक के रुप में की गयी। अभियुक्तों से इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक रखने के पूछा गया तो अभियुक्त भूपेन्द्र मेहरा ने बताया गया कि वर्ष 2021 में मैं कोतवाली रामनगर से गांजे के एक मामले में नैनीताल जेल में बन्द था तब जेल में मेरी मुलाकात संतोष गोस्वामी पुत्र रामनाथ गोस्वामी निवासी बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा से हुई। वो भी इसी थाने से सितम्बर 2021 में 17 ग्राम स्मैक के मामले में जेल में बन्द था । हमारी मुलाकात होने के उपरान्त सन्तोष गोस्वामी ने बताया कि तू गांजे का काम छोड़ स्मैक का काम कर। मैं तुझे दिल्ली से स्मैक 800 रुपये प्रति ग्राम दिलवा दूंगा। तू उसे उत्तराखण्ड में 2,000 रुपये प्रति ग्राम में आराम से बेच लेगा ।

मोनू ने बताया कि जनवरी में संतोष गोस्वामी की जेल से जमानत हो गयी। गांजे वाले केस में मेरी जमानत होने के बाद मैने फोन से सन्तोष गोस्वामी से सम्पर्क किया । दो दिन पहले सन्तोष गोस्वामी हरियाणा से माल लेकर आया मैंने उसे 80,000 रुपये देकर 100 ग्राम से ज्यादा स्मैक ले ली। इसी स्मैक को आज में बेचने जा रहा था तो आपने पकड़  लिया।

पुलिस ने बताया कि सन्तोष गोस्वामी कोतवाली रामनगर से एफआईआर सं. 536/21 धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है और जनवरी में ही जमानत पर छुटा है तथा अभियुक्त भूपेन्द्र मेहरा उपरोक्त एफआईआर सं. 617/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में नवम्बर में जेल गया था और दिनांक 29.01.22 को ही जमानत पर छूटा  था। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैै।

पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई प्रेमराम विश्वकर्मा, एसआई बीसी मासीवाल, का. गगन भण्डारी, हेमन्त सिंह, रविन्द्र कुमार, संजय सिंह तथा एजाज अहमद शामिल थे।

एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/- रुपये इनाम देने की घोषणा की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here