वापिस नहीं लौटी भुल्लनशाह बाबा की मजार के लिए निकली 17 साल की महक

0
1840

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : घर से भुल्लनशाह बाबा की मजार के लिए एक युवती 1 हफ्ता बीत जाने के बावजूद वापिस नहीं लौटी। युवती के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

गड्डा कालोनी, काशीपुर निवासी शमीम अल्वी पुत्र जावेद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 साल की बहन महक अल्वी 2 मई 2024 की दोपहर 12 बजे भुल्लनशाह बाबा की मजार पर जाने के लिए निकली थी जो फिर लौटकर वापिस नहीं आई। उन्होंने उसे आस पड़ोस, रिश्तेदारी सब जगह ढूंढ लिया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

शमीम अल्वी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। कोतवाल काशीपुर आशुतोष कुमार सिंह ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को महक के बारे में कुछ भी पता हो तो वह उनके मोबाइल नं. 9411112904 पर सूचना दे सकता है।

हुलिया – रंग गोरा, कद 5 फिट 1 इंच, काले रंग का सलवार सूट तथा पैरो में चप्पल पहने है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here