काशीपुर : स्कूल से घर वापिस नहीं लौटी 17 साल की नाबालिग किशोरी

0
1840

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर से स्कूल के लिए निकली एक नाबालिग किशोरी बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गायब किशोरी का पता लगाना शुरू कर दिया।

बता दें कि निवास नगर निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री अनुराधा विगत 10 अक्टूबर को घर से गुरुनानक सेकेण्ड्री स्कूल, कुण्डेश्वरी रोड़, काशीपुर के लिए निकली थी लेकिन फिर वापिस घर नहीं लौटी। इस दौरान उन्होंने उसे तमाम संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

पुलिस ने धारा 365 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए गायब किशोरी की तलाश शुरु कर दी है।